नया सबेरा नेटवर्क
बिना प्रीमियम के दस लाख का दुर्घटना बीमा है संचालित
चंदवक,जौनपुर। गांधी पार्क में वाणिज्य कर विभाग द्वारा जीएसटी पंजीयन जागरूकता अभियान के तहत डिप्टी वाणिज्य कर कमलेश पांडेय के निर्देशन में आयोजित सेमिनार में व्यापारियों को संबोधित करते हुए असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर मनीष कुमार राय ने कहा कि जिस प्रकार आधार व्यक्ति का पहचान पत्र है उसी प्रकार जीएसटी नंबर व्यापारियों का पहचान पत्र है। राष्ट्र के विकास में व्यापारियों द्वारा कर के रूप में किया गया योगदान महत्वपूर्ण है। प्रदेश व केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं की सफलता में जीएसटी के द्वारा दिये गया कर का विशेष योगदान है। सभी व्यापारी जीएसटी नंबर एलाट करा लें क्योंकि सरकार द्वारा दस लाख का व्यापारी दुर्घटना बीमा संचालित है। जिसमें व्यापारी को एक रु पये का भी प्रीमियम नहीं देना है। इसका लाभ पंजीकृत व्यापारी को ही मिलेगा। रिटर्न ऑनलाइन भरना है। डेढ़ करोड़ तक के लेनदेन करने वाले व्यापारी समाधान योजना के अंतर्गत आते हैं। वहीं रिटर्न भरना बेहद सरल है। कार्यक्रम को असिस्टेंट कमिश्नर मोनिका सिंह, वाणिज्य कर अधिकारी मनीष कुमार, शशि कुमार यादव ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता लालजी बरनवाल ने किया। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष त्रिलोकी गुप्ता, महेंद्र प्रजापति, उमेश बरनवाल, प्रदीप मिश्रा, अतहर अली, नीरज, आशीष, विपिन, आशुतोष सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3dg1p1z
from NayaSabera.com
0 Comments