नया सबेरा नेटवर्क
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 400 महिलाओ को जोड़ने का रखा लक्ष्य
जौनपुर। आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा के चुनाव में महिलाओं की होगी अहम भूमिका उक्त बातें काशी क्षेत्र की प्रभारी डॉ अंजना श्रीवास्तव ने मंगलवार को मंत्री गिरीश चंद यादव के कार्यालय में महिलाओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने महिलाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के सभी 9 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से करीब 400 महिलाओं को जोड़ें। इस तरह पूरे जनपद में 3600 महिलाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया। साथ ही बैठक में उपस्थित भाजपा महिला पदाधिकारियों को यह भी यह निर्देश दिया कि वह जनपद के प्रत्येक घर में जाकर महिला मतदाताओं की सूची बनाएं तथा जिन महिलाओं का नाम मतदाता सूची में नहीं है उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाएं और मतदान के समय उनका मतदान भी अवश्य कराएं। इस अवसर पर आयोग की सदस्य शशि मौर्या, जिलाध्यक्ष रागिनी सिंह, उपाध्यक्ष राखी सिंह सहित सैकड़ों महिला पदाधिकारी मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3EbuhDM
from NayaSabera.com
0 Comments