नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर,जौनपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीएचसी में गंदगी को देख साफ सफाई को लेकर सख्त निर्देश दिए। इसके बाद वे महिला प्रसव रूम में पहुंची जहां गंदगी देख साफ सफाई पर नाराज़गी जताई। सीएमओ ने भर्ती मरीजों के वार्ड मंे भी पहुंचकर मरीजों व तीमारदारों से बातचीत की। जहां घनश्यामपुर निवासी मंजू देवी मरीज के भाई सूर्य प्रकाश ने शिकायत की कि अस्पताल मंे सभी दवाईयां बाहर से लिखी जाती है। जिसपर उन्होंने बाहर से लिखी गई दवा के पर्चे की फोटो खीचवाई इसके बाद सीएचसी अधीक्षक सहित डाक्टर को कड़ी फटकार लगाते हुए सभी मरीजों को अस्पताल से दवा देने का निर्देश दिया और कहा कि यदि कोई भी डाक्टर बाहर की दवा लिखता है तो उसपर भी कठोर कार्रवाई की जायेगी। इसके बाद क्षेत्र में डेंगू और वायरल बुखार के बढ़ते हुए केस को लेकर कई दिशा निर्देश दिए। बता दंे कि औचक निरीक्षण से इस दौरान अस्पताल कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा। चिकित्सकीय कार्य प्रणाली को तार-तार करने वाले कर्मचारी अपनी खांमिया छिपाने के लिए हांफते नजर आए। सीएमओ द्वारा यह भी हिदायत दी गई की जो लोग टीकाकरण नही करवाये है उन्हे जागरूक कर अधिक से अधिक लोगो को शासन की गाइडलाइन के अनुसार कोविड टीकाकरण करवाने की हिदायत दी। इसके बाद उन्होने बिठुआ कलां गांव मे हो रहे टीकाकरण का निरीक्षण किया। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. संजय दुबे, डॉ मनीष यादव, सहित अन्य चिकित्सक एवं अस्पताल कर्मी मौजूद रहे। सीएमओ के जाने के बाद अस्पताल के अधिकारी व कर्मचारी ने राहत की सांस ली।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3rjTRDa
from NayaSabera.com
0 Comments