नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के गोल्हागौर गांव में आई बारात में चार पहिया वाहन सवार सात की संख्या में पहुंचे मनबढ़ युवकों ने लाठी डंडा, हाकी से कुर्सियों को तोड़ डाला। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव की बारात मे आए रिश्तेदार शुक्रवार की रात चार पहिया वाहन से स्थानीय रेलवे स्टेशन पर अपने रिश्ते दार को लेने आ रहे थे रास्ते में गोल्हेगौर में खुटहन थाने से आ रही बारात की एक चारपहिया वाहन रास्ता में खडी थी जिसको हटाने को लेकर हुए विवाद में बरातियों ने मुजफ्फरपुर के एक युवक को पीट दिया जिसकी सूचना मुजफ्फरपुर गांव में हुई गुस्साए लोगो ने चारपहिया वाहन से गौल्हागौर गांव में आयी बारात में पहुचें और बारात में रखी कुर्सियों का तोडफ़ोड़ करने लगे। विरोध करने पर घराती पक्ष के दो लोगों की पिटाई कर घायल कर दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने मुजफ्फरपुर से आए आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया गांव निवासी घनश्याम चौबे (35) पुत्र दूर्गाप्रसाद चौबे, गोरखपुर जनपद के गाजीपुर बाजार निवासी नितीन तिवारी (17) पुत्र राम लखन तिवारी को पीटकर घायल कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उक्त गांव निवासी तिलकधारी यादव की बेटी प्रीति का विवाह खुटहन थाना क्षेत्र के मकूलपुर गावं निवासी रितेक यादव पुत्र नन्हकऊ से तय हुआ था। शुक्रवार की रात दरवाजे पर बारात पहुंची। वैवाहिक कार्यक्रम शान्तिपूर्ण तरीके से चल रहा था। रात लगभग 12 बजे शादी के मंडप में मंत्रोच्चार चल रहा था इसी दौरान चार पहिया वाहन पर सवार सात की संख्या में लाठी डंडा और हाकी लेकर पहुंचे मनबढ़ युवकों ने तोड़फोड़ शुरु कर दिया। विरोध करने पर बदमाशों ने संदीप चौहान (16) पुत्र मुकुट, प्रदीप यादव (32) पुत्र राम अजोर को पीटकर घायल कर दिया। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्या ने बताया कि बाराती पक्ष के लोगों से वाहन खड़ी करने को लेकर विवाद में मारपीट और तोड़फोड़ की घटना हुई है। मामले की जांच की जा रही है। कोई तहरीर नहीं मिली है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3qTYT9a
from NayaSabera.com
0 Comments