नया सबेरा नेटवर्क
दो घंटे खड़ी रही साबरमती एक्स्प्रेस, चार ट्रेनें बाधित
शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के छभवां गांव स्थित रेलवे ट्रैक पर शनिवार की सुबह साबरमती एक्स्प्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद ट्रेन के इंजन मे तकनीकी खराबी आने से दो घंटे तक ट्रेन ट्रैक पर खड़ी रही। जिसके चलते चार ट्रेनें बाधित हुर्इं। छभवां गांव निवासी हरिकेश यादव (20) पुत्र लाल बहादुर शनिवार की सुबह शौच के लिए निकला था। जो लखनऊ से वाराणसी की ओर जा रही साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अपने माँ बाप का इकलौता पुत्र था। कंट्रोल की सूचना पर पहंुची जीआरपी पुलिस ने रेलवे ट्रैक को खाली कराकर कोतवाली पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाकर मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। घटना के बाद ट्रेन में तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन ट्रैक पर खड़ी हो गई। दो घंटे बाद तुलसी नगर में खड़ी टाटा अमृतसर एक्स्प्रेस ट्रेन का इंजन लगाकर ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया जा सका। इंजन में ख़्ाराबी के चलते किसान एक्सप्रेस व अमृतसर जालंधर एक्स्प्रेस ट्रेन को शाहगंज स्टेशन पर रोका गया। कैफि़यत एक्स्प्रेस मालीपुर में और टाटा अमृतसर एक्स्प्रेस तुलसी नगर में खड़ी रही। रूट क्लियर होने के बाद किसान एक्स्प्रेस दो घंटे विलंब से, अमृतसर जालंधर एक्स्प्रेस 36 मिनट, कैफि़यत एक्स्प्रेस दो घंटे विलंब व टाटा अमृतसर तीन घंटे से अधिक विलंब से अपने गंतव्य को रवाना हो सकी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3kVlwpY
from NayaSabera.com
0 Comments