नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल व जिला मंत्री कृष्ण कुमार यादव सभासद की संयुक्त अगुवाई में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। पदाधिकारीद्वय ने संयुक्त रूप से कहा कि एक्सिस बैंक से नये पुल तक लगातार उड़ रहे धूल के गुबार से स्थानीय दुकानदार व आम नागरिक को लगातार समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इससे खान-पान सहित तमाम व्यवसाइयों के समक्ष स्वास्थ्य का संकट खड़ा हो गया है। आम नागरिक को आये दिन उक्त खराब सड़क के कारण समस्या का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिनिधिमण्डल को आश्वासन मिला कि शीघ्र ही समस्या का निराकरण कर दिया जायेगा। इस अवसर पर उपरोक्त पदाधिकारियों के अलावा महामंत्री अशोक साहू, उपाध्यक्ष आशुतोष जायसवाल, समाजसेवी संजय उपाध्याय, राकेश यादव, नेयाज सामी, जमशेद, सर्वेश शर्मा, नौशाद सहित तमाम व्यवसायी मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3D7cZXh
from NayaSabera.com
0 Comments