नया सबेरा नेटवर्क
कोटा । गैजेट्स (Gadgets )जहां हमारी लाइफ का हिस्सा बन चुके हैं। वहीं कई बार इन्हें लेकर ना बरती गई सतर्कता हम पर भारी पड़ जाता है। कुछ ऐसी ही घटना का खुलासा कोटा शहर में हुआ है। यहां राजस्थान के कोटा शहर में मोबाइल फटने (Mobile blast ) की घटना घटी है। यहां एक घर में मोबाइल फोन की बैट्री में तेज धमाका हुआ। विस्फोट के साथ मोबाइल बैट्री (Mobile battery ) के परखच्चे उड़ गए। हादसे में रूम के अंदर (online study by mobile )पढ़ाई कर रहे बहन और भाई झुलस गए। गनीमत रही कि दोनों बच्चों को गंभीर चोटें नहीं आई। हालांकि दोनों घायल बच्चे और उनके माता-पिता (Parents Scared after mobile Blast ) मोबाइल में विस्फोट की घटना से डरे समय हुए हैं।
हादसा कोटा शहर के तलवंडी इलाके का है। मिली जानकारी के अनुसार मोबाइल फटने की घटना के बाद स्टूडेंट अयन का हाथ जलता है। वहीं बहन श्रीति का चेहरा झुलसा ( brother -sister scorched after Mobile Blast ) है। घटना के बाद इलाके में लोग भी इस घटना के बाद अचंभित है। वहीं अभी फिलहाल घटना के असल कारणों का खुलासा नहूं हुआ है।
बता दें कि जिस वक्त यह घटना घटी, दोनों भाई - बहन पढ़ाई कर रहे थे। किताबों के पास मोबाइल फोन रखा हुआ था। वहीं कुछ समय पहले ही मोबाइल फोन की बैट्री बदलवाई गई थी। माना जा रहा है कि मोबाइल में जो बैटरी लगवाई गई, उसी में हुई दिक्कतों के चलते मोबाइल में ब्लास्ट हो गया।
धमाका इतना तेज की , पड़ोसी भी सुनकर घबरा गए
बताया जा रहा है कि मोबाइल की बैटरी विस्फोट के साथ फटने के तेज धमाके की आवाज आसपास के पड़ोसियों ने भी सुनी। इधर जैसे ही मोबाइल फटा बच्चे अपने माता-पिता की ओर भागे। यह देख अयन व श्रीति के माता-पिता के होश भी उड़ गए।
उन्होंने दोनों बच्चों को संभाला और उन्हें निजी अस्पताल ले जाकर उनका उपचार करवाया। यह घटना शनिवार रात 12 बजे के करीब हुई। बैट्री के फटने से टेबल पर आग लगी । साथ ही वहां रखा रजिस्टर भी जल गया। उल्लेखनीय है कि अयन कक्षा 11 और श्रीति कक्षा 6 में पढ़ती हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3FfRl4y
from NayaSabera.com
0 Comments