CM योगी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का किया निरीक्षण | #NayaSaberaNetwork




नया सबेरा नेटवर्क
 सुलतानपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे। पीएम के कार्यक्रम से ठीक पहले सोमवार दोपहर सीएम योगी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिए। इस बीच मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कल (मंगलवार) इस बात का प्रमाण मिलेगा कि डबल इंजन की सरकार कैसे काम करती है। यूपी में भारत का ग्रोथ इंजन बनने की क्षमता है, इस दृष्टि से कल का दिन बहुत महत्वपूर्ण है।
 एयर स्ट्रिप पर सीएम ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्वी जोन की अर्थव्यस्था के बैक बोन कहे जाने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पूर्वी उत्तर प्रदेश के 8 करोड़ जनमानस के विकास के लिए और यहां के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक्सप्रेस-वे की एक बहुत बड़ी भूमिका होगी। 19 महीनों के कोरोना कॉल खंड का यह समय अगर हम लोग देख लें तो 341 किमी का यह एक्सप्रेस वे 36 महीनों में बनकर तैयार हुआ है। रेकॉर्ड समय में प्रदेश की राजधानी लखनऊ को पूर्वी क्षेत्र को जोड़ने की इस एक्सप्रेस-वे की एक बड़ी भूमिका होगी। सीएम योगी ने एक्सप्रेस-वे पर हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद जनसभा स्थल का जायजा लिया। सीएम ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की और कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए। जहां उनके साथ अपर मुख्य सचिव, एयर मार्शल और डीएम-एसपी मौजूद रहे।
 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन एवं अरवलकीरी करवत में जनसभा करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य बनाई जा रही है। पीएम की सुरक्षा के लिए एसपीजी की कई टीमों के साथ बड़ी संख्या में फोर्स पहुंच गई है। जिले में सीआरपीएफ, बीएसएफ, पीएसी की कई कंपनियां आ गई हैं। साथ ही गैर जिलों से हजारों की संख्या में पुलिस पहुंच गई है। पीएम की सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य बनाने के लिए डीजी एसएन सावत समेत बीएसएफ, सीआरपीएफ समेत अन्य फोर्स के अधिकारी मौके पर डटे हैं। फोर्स के अधिकारी एक खाका बनाकर फोर्स की तैनाती कर रहे हैं।
 16 नवंबर को सुबह से ही कार्यक्रम स्थल से करीब 10 किमी की परिधि सुरक्षा घेरे में रहेगी। कार्यक्रम को देखते हुए जिलेभर में जांच तेज कर दी गई है। पुलिस संदिग्धों पर नजर रख रही है। होटलों और ढाबों पर आने-जाने वालों व आसपास के गांवों पर पुलिस, खुफिया एजेंसियां निगाह गड़ाए हैं। सेना की एजेंसियां अलग से सूचनाएं एकत्र कर रही हैं। पुलिस और फोर्स को विभिन्न कॉलेजों में ठहराया गया है। पुलिस लाइन में वाहनों का तांता लगा है। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि पीएम की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। एसपीजी ने पीएम की सुरक्षा व्यवस्था अपने हाथों में ले ली है।

*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं : ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता*
Ad

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं : ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता*
Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3qFnoHc


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments