नया सबेरा नेटवर्क
सेंट जॉन्स स्कूल में मनाया गया बाल दिवस
जौनपुर। हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल में देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जन्मोत्सव बाल दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रबंधक डा ओम प्रकाश सिंह एवं प्रधानाचार्य डा वंदना सिंह एवं डा पूनम पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रजव्विलत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रबंधक डा ओम प्रकाश ने कहा कि नेहरू ने आजादी की अलख जगाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। आजादी के लिए चलाये गये राष्ट्रीय आंदोलन में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर नेहरू जी के प्रतिरूप में बच्चे और नारी सशक्तिकरण के विभिन्न रूपों में बच्चों द्वारा प्रदर्शन किया गया। शिक्षकों और बच्चों ने नेहरू जी के जीवन और कृतित्व पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर निदेशक अमित प्रकाश सिंह, पवन प्रकाश सिंह, श्रीमती सरोज सिंह, छाया सिंह, पुष्पा सिंह, रूबी श्रीवास्तव, सीमा सिह, दिनेश दूबे, रमेश त्रिपाठी, विजय सिंह, सुनील सिंह, प्रज्ञा सिंह, वंदना श्रीवास्तव सहित कालेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं। उधर सेंटजॉन्स स्कूल सिद्दीकपुर में घूमधाम से बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने कक्षा के मॉनिटरों के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद ईश प्रार्थना से कार्यक्रम की शुरु आत हुई। कक्षा एलकेजी से कक्षा पाँच तक के बच्चों ने फैंसी ड्रेस कम्पटीशन में भाग लिया। रंग बिरंगे परिधान में सजे हुए बच्चे सबका मन मोह रहे थे। चाचा नेहरू,भगत सिंह,चंद्रशेखर आज़ाद,झाँसी की रानी,रानी पद्मावती आदि रूपों में सजे बच्चों का रूप अत्यधिक आकर्षक रहा। श्रीमती नुरूस सबा ने चाचा नेहरू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय की शिक्षिकाओं ने अपने बच्चों के समक्ष सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर परवेज अहमद के नेतृत्व में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के छात्र-छत्राओं ने भाग लिया। छोटे-छोटे बच्चों के नृत्य से विद्यालय प्रांगण झूम उठा। प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने कहा कि संसार में माता का गर्भ और विद्यालय का कक्ष सबसे पवित्र है। बच्चा अपने माँ के गर्भ एवं अपनी कक्षा से जो संस्कार सीखता है वह जीवनभर नहीं भूलता। संचालन राहुल वाजपेयी एवं दीप्ती कश्यप द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रेमशंकर यादव,संतोष त्रिपाठी, अरविंद मिश्र सहित समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ozehoA
from NayaSabera.com
Comments
Post a Comment