नया सबेरा नेटवर्क
सिकरारा,जौनपुर। स्थानीय विकास खंड अंतर्गत न्यायपंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक लकी यादव ने फीता काटकर, हरी झंडी दिखाकर100 मीटर दौड़ की शुरु आत करवाई। प्रतियोगिता में नयापंचायत के 11 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। जिसमें कबड्डी,खोखो,दौड़ 50,100, 200,400 और 800 मीटर, चित्रकला,गणित,आलेख, नाटक,लोकगीत,लोक नृत्य आदि प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कंपोजिट विद्यालय डिजहनिया कबड्डी यूपीएस बालिका वर्ग में प्रथम व लखौवाँ को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। यूपीएस खोखो बालक वर्ग में लखौवाँ प्रथम व उदरेजपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नाटक में प्राथमिक विद्यालय कुल्हनमउखास प्रथम आया। अध्यक्षता पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्रप्रसाद यादव ने की। संचालन धीरेंद्र यादव व विभा पांडेय द्वारा संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर विमल यादव,सर्वजीत यादव नरेंद्र यादव,विजय कनौजिया,रु द्रसेन यादव,दीपिका सरोज,प्रीति राय,अरविंद यादव,उर्मिला पाल,रमाकांत यादव,नारायण यादव,जितेंद्र सिंह,अनिल सरोज,अनिला यादव आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3kGojmN
from NayaSabera.com
0 Comments