नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर,जौनपुर। सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र मछलीशहर के धर्मापुर विकासखंड का खेल प्रतियोगिता मनरेगा पार्क मोहिद्दीनपुर में हुआ। कार्यक्रम में एथलेटिक्स कबड्डी एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता कराई गई जिसका परिणाम निम्न वत है-100 मीटर दौड़ में अजीत कुमार गोपालापुर प्रथम रितेश यादव मोहिद्दीन पुर द्वितीय किशन यादव गजना तृतीय 400 मीटर दौड़ में अतुल यादव मोहिद्दीनपुर प्रथम किशन यादव गजना द्वितीय आकाश यादव गजना तृतीय 800 मीटर दौड़ में योगेश यादव धर्मापुर प्रथम अमित यादव गजना द्वितीय विपिन यादव धर्मापुर तृतीय 3000 मीटर दौड़ में अमित यादव गजना प्रथम विपिन यादव धर्मापुर द्वितीय तथा योगेश यादव धर्मापुर तृतीय रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में सम्मोपुर कला विजेता तथा मोहद्दीपुर उपविजेता रहा। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में धर्मापुर प्रथम एवं इमलो पांडेपट्टी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाडि़यों को एडीओ पंचायत लालजी राम एवं एडीओ आईएसबी रामश्री द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक के रूप में धर्मेंद्र यादव पंचम लाल यादव बच्चे लाल यादव अरविंद रहे। आयोजक के रूप में स्थानीय ब्लॉक के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार एवं ग्राम पंचायत अधिकारी धर्मेंद्र राय रहे। अंत में सेक्रेटरी धर्मेन्द्र राय द्वारा सभी खिलाडि़यों एवं अन्य उपस्थित लोगों के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3E3AMsA
from NayaSabera.com
0 Comments