नया सबेरा नेटवर्क
5 दिव्यांगो को दी गई ट्राई साइकिल
खुटहन,जौनपुर। स्थानीय ब्लाक सभागार में शुक्रवार को समारोह आयोजित कर दिब्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गई 55 ट्राईसाइकिल बांटा गया। मुख्य अतिथि आवास विकास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि हमारी सरकार गरीब, शोषित, कमजोर और दिव्यांग जनो के सम्मान के साथ साथ उन्हें उनका अधिकार दिलाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग उपेक्षा के चलते विकास की मुख्य धारा से दूर थे। जिसे भाजपा के शीर्ष और दूरदशर््ाी नेताओं ने अनुभूति कर उन्हें अधिकार व सम्मान दिलाया। विशिष्ठ अतिथि ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव ने कहा कि दिव्यांग के साथ सौहार्द पूर्वक व्यवहार कर उनका हौसला अफजाई करना चाहिए। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य सूबेदार सिंह, दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी दिव्या शुक्ला, कृष्ण पांडेय, प्रेमचंद्र तिवारी,जगन्नाथ यादव, अन्नू दूबे, राजू सिंह, हौसिला सिंह आदि मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/30Z4Qr0
from NayaSabera.com
0 Comments