नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले में सभी तहसीलों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें संबंधित अधिकारियों ने शिकायत पत्रों का निस्तारण किया। शाहगंज संवाददाता के अनुसार उपजिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कोतवाली परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया। फरियादियों द्वारा कुल तीन प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें से मौके पर एक प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया शेष बचे प्रार्थना पत्र विभाग से संबंधित अधिकारियों को सौंप कर जल्द से जल्द निस्तारण करने का आदेश दिए गए। इस मौके पर प्रभारी निरिक्षक सुधीर कुमार आर्य, उपनिरीक्षक जयप्रकाश यादव व आरडी यादव, लेखपाल ओम प्रकाश, श्याम सुंदर यादव, बृज किशोर यादव समेत विभाग से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। केराकत संवाददाता के अनुसार स्थानीय कोतवाली परिसर में एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें 8 आवेदन पड़े। जिसमें से 3 मामलों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया शेष निस्तारण करने के लिए टीम बनाकर मौके पर निस्तारण के लिये भेजा गया। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक शुभम तोदी,कोतवाल लक्ष्मण पर्वत के अलावा संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। मडि़याहूँ संवाददाता के अनुसार स्थानीय कोतवाली परिसर में समाधान दिवस का आयोजन प्रभारी निरीक्षक अशेष नाथ सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मौके पर 9 शिकायती प्रार्थना पत्र पड़े। दो का निस्तारण किया गया। शेष आवेदन पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को देकर जल्द से जल्द निस्तारित करने का निर्देश दिया गया। मीरगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय थाना परिसर मे थानाध्यक्ष मीरगंज सुरेश कुमार सिंह की अध्यक्षता मे समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे फरियादियों द्वारा 4 प्रार्थना पत्र पड़े। जिसमें 1 प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया। इस मौके पर कानूनगो विरेन्द्र कुमार मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3naIDyg
from NayaSabera.com
0 Comments