नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के उसरहटा गांव के एक मकान में रविवार को कोतवाली पुलिस ने छापा मारकर अवैध स्लॉटर हाउस को पकड़ा। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने प्रतिबंधित मांस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जबकि नौ तस्कर मौके से फरार हो गए। उप निरीक्षक आरडी यादव अपने हमराहियों के साथ शनिवार को क्षेत्र में भ्रमण के लिए निकले थे। मुखबिर से सूचना मिली कि उसरहटा गांव निवासी सलीम उर्फ फेकू पुत्र रियाजुद्दीन अपने घर में मांस काटकर बेच रहा हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने उक्त मकान पर छापेमारी कर नसीम निवासी शाहापुर खेतासराय को 70 किलो मांस के साथ गिरफ्तार कर लिया। दबिश के दौरान प्रतिबंधित मांस बेचने वाले सलीम पुत्र रियाजुद्दीन सहित आठ अन्य तस्कर मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस ने मौके से 70 किलो प्रतिबंधित मांस, दो चाकू, तराजू, बांट, ठीहा व बाइक आदि बरामद किया। मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक आलोक पालीवाल ने मांस का नमूना लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3wIgMbP
from NayaSabera.com
0 Comments