नया सबेरा नेटवर्क
श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया भैयादूज का पर्व
जौनपुर। यम द्वितीया पर मनाया जाने वाला भाई-बहन के अटूट रिश्ते का पर्व भैया दूज शनिवार को श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर दीर्घायु होने की कामना की। घर-घर में चौक बनाकर उसमें भटकइया, सुपारी सहित अन्य सामग्री के साथ मूसल से सुपारी फोड़कर यम देवता का पूजन किया गया। भैया दूज के अवसर पर बहनें स्नान आदि कर सज-धज कर पहले से बने गोंठ में पहुंची। वहां चना, पान, सुपारी को कूटा। अन्नकूट के बाद गोंठ में पहले से बनाए गए गोबर की प्रतिमा का पूजन किया। यहां दूध, चीनी की घरिया, खिलौना, लाई, चिवड़ा व तरह-तरह की मिठाइयां और फल चढ़ाया। विधिवत पूजन के बाद वे घर वापस लौटी। नगर में इस तरह के आयोजन मैहर देवी मंदिर परिसर, जागे·ारनाथ मंदिर, हनुमान घाट समेत विभिन्न स्थलों पर किया गया। व्रती बहनों के अनुसार भैया दूज का प्रसाद भाई को दूसरे दिन खिलाया जाता है। इससे पूर्व तिलक और चंदन भी लगाया जाता है। पंडित त्रिभुवन दूबे ने बताया कि मान्यता है कि एक बार यमराज ने इसी दिन अपनी बहन यमी को दशर््ान दिया। वह उनसे मिलने के लिए बहुत दिन से व्याकुल थी। उन्होंने बहन को वरदान दिया कि आज के दिन जो भी बहन-भाई यमुना नदी में स्नान करेंगे उनकी मुक्ति हो जाएगी। यमी ने भाई यमराज से वचन लिया था कि आज के दिन जिस प्रकार आप मेरे घर आए हैं उसी तरह से आज के दिन हर भाई अपनी बहन के घर जाएगा। मडि़याहूँ संवाददाता के अनुसार स्थानीय नगर के गंज पाल बस्ती में भैया दूज के शुभ अवसर पर मुहल्ला की सारी महिलाएं एकत्रित होकर पूजा अर्चना करके अपने भाई के लंबी आयु के लिए भगवान से आराधना किए और उनकी लंबी आयु के लिए व्रत रखकर भाई बहन का यह प्यारा सा रिश्ता हमेशा इसी तरह से बना रहे इसी कामना के साथ यह पर्व महिलाएं बड़े हर्ष उल्लास के साथ मना रही हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3BStdmz
from NayaSabera.com
0 Comments