नया सबेरा नेटवर्क
आर्थोपेडिक सर्जन एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डा अभय प्रताप सिंह सहित उनकी टीम ने जांच कर नि:शुल्क बांटी दवा
जौनपुर। नगर के मछलीशहर पड़ाव स्थित ईदगाह के सामने संचालित एस.आर हॉस्पिटल एवं ट्रामा संेटर के संचालक आर्थोपेडिक सर्जन एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डा अभय प्रताप सिंह द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर राजेपुर तिरमुहानी पर आयोजित मेले में नि:शुल्क स्वास्थय शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला। शिविर में मेलार्थियों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा मरीजों की जांच कर नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया।
इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह है कि मेले में आने वाले गरीब एवं असहाय लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवा वितरित की जाये और इन्हें उचित स्वास्थ्य सलाह भी दी जाये। उन्होंने कहा कि किसी भी मर्ज का शुरूआती दौर में जानकारी हो जाती है तो अच्छे ढंग से उसका इलाज हो जाता है और व्यक्ति स्वस्थ्य हो जाता है। लोगों को बीमारियों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ही इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है।
स्वास्थ्य शिविर में मेलार्थियों एवं दर्शनार्थियों की जांच कराने के लिए अच्छी खासी भीड़ लगी रही। सुबह 7 बजे शुरू हुआ यह शिविर दोपहर 2 बजे तक चलता रहा और इसमें लगे स्वास्थ्य कर्मी एवं प्रबंधक राजबहादुर सिंह, बृजेश सिंह, दीपक सिंह, आदर्श, सत्यम सिंह, साहबलाल, सरिता व मंजू सिंह जांच कराने आने वाले लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए लगी रहीं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3Czehd6
from NayaSabera.com
0 Comments