नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकलां,जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव के पास से चोरी व लूट में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सरपतहां पुलिस को कामयाबी मिली है। जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी शाहगंज अंकित कुमार के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राम नारायण गिरी तथा सरायमोहिउद्दीनपुर चौकी प्रभारी रामदवर यादव व हेड कान्स्टेबल पारस नाथ यादव कांस्टेबल आशीष यादव व रोहित साहू के साथ उक्त स्थान पर संदिग्ध व्यक्तियों तथा वांछित अभियुक्तों की तलाश में चक्रमण कर रहे थे कि मुखबिर के द्वारा लुटेरों के आने की सूचना मिली। उक्त स्थान पर बाइक सवार दो युवकों को आते देखकर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए युवकों की पहचान थाना क्षेत्र के पट्टीनरेन्द्रपुर निवासी सानू माली पुत्र छोटे लाल माली तथा अरविंद कुमार दूबे उर्फ चंडाल पुत्र देवी प्रसाद दूबे के रूप में की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी के दौरान लूट के 11000 रूपये,चोरी की इलेक्ट्रिक ड्रिल मशीन,दो मोबाइल,एक जोड़ी पायल,चोरी के 5000 रूपये तथा लूट में प्रयुक्त एक अदद तमंचा,दो जिंदा कारतूस तथा चोरी एक बाइक बरामद की गई। गिरफ्तार सानू माली के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कुल 12 अभियोग जबकि चण्डाल के खिलाफ10 आपराधिक मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3HyR4Ma
from NayaSabera.com
0 Comments