नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के गाजीपुर में रथयात्रा निकालने की अनुमति न मिलने पर समाजवादी छात्र सभा ने शहर के लाइन बाजार, कलेक्ट्रेट, अम्बेडकर तिराहा होते हुए सरकार विरोधी जुलूस निकालकर जगदीशपुर फाटक के पास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंक कर नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष रजनीश मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा नहीं है कि समाजवादी पार्टी का विजय रथ यात्रा निकले। विजय रथ यात्रा से भाजपा सरकार डरी हुई है। वहीं गाजीपुर के जिलाधिकारी द्वारा विजय रथ यात्रा का परमिशन न दिए जाने पर समाजवादी छात्र सभा ने गाजीपुर जिलाधिकारी के इस्तीफे की मांग की। जिला सचिव अवनिश यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार द्वेष की भावना से काम कर रही है। इस मौके पर सूरज,आयुष, प्रशांत यादव,पियुष यादव, आकाश यादव, अवनिश यादव, अनिल यादव, संदीप यादव आदि मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3Fhd2B7
from NayaSabera.com
0 Comments