नया सबेरा नेटवर्क
शहर में एक नई ट्रेवेल्स एजेंसी का आगाज़ हुआ
जौनपुर। माँ दुर्गा टूर एंड ट्रेवेल्स एजेंसी लोगों को बाज़ार से कम दर पर गाडि़यां उपलब्ध कराएगी। छोटी कारों से लेकर लग्ज़री एसयूवी और शानदार बसें इस ट्रेवल एजेंसी के बेड़े में शामिल की गई हैं। एजेंसी के कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को जफराबाद के विधायक डा. हरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। टीडी कालेज रोड पर बीआरपी कालेज मैदान के नजदीक माँ दुर्गा टूर एंड ट्रेवेल्स के उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य जुटे। विधायक डा. हरेंद्र प्रसाद और एनवाईकेएसके सदस्य शतरु द्ध प्रताप सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काट कर एजेंसी के दफ्तर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नेता द्वय ने कहा कि शहर में बढ़ती ज़रूरतों के अनुपात में ट्रेवेल एजेंसियों की कमी थी। खासतौर से शादी - विवाह के सीजन व इमर्जेंसी में लोगो को भारी परेशानी होती थी। माँ दुर्गा ट्रेवेल एजेंसी उपभोक्ताओं की ज़रूरत को बेहतर ढंग से पूरा करेगी। एजेंसी के प्रबंधक अमित सिंह डब्बू ने बताया कि हम बाजार रेट से कम दर पर अच्छी और मेंटेन गाडि़यां लोगों को उपलब्ध करवाएंगे। संदीप चौबे गुंजन ने अतिथियों का स्वागत एंव आभार व्यक्त किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3GMkx4E
from NayaSabera.com
0 Comments