नया सबेरा नेटवर्क
देर रात तक खरीदारी में मशगूल दिखे ग्राहक
जौनपुर। मंगलवार को धनतेरस पर्व पर लोगों ने जमकर खरीदारी की। नगर के कोतवाली के समीप हनुमान मंदिर के सामने गहना कोठी तथा सदभावना पुल पर दूसरी फर्म गहना कोठी पर, नखास स्थित बालाजी ज्वेलर्स, मछलीशहर पड़ाव स्थित भारत टीवीएस तथा पंचहटिया तथा जहांगीराबाद एवं मडि़याहूं पड़ाव स्थित हीरो मोटर साइकिल शो रूम पर ग्राहकों की देर रात तक भीड़ लगी रही। सभी फर्मों के संचालक ग्राहकों की सुविधाओं का पूरी तरह से ध्यान रखा जिससे दूर दराज से आने वाले ग्राहकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। सभी फर्मों के संचालकों ने ग्राहकों क ो कूपन पर निर्धारित ईनाम की भी व्यवस्था किया था। शो रूमों को बिजली की झालरों से पूरी तरह से सजाया गया था जिससे ग्राहकांे का आकर्षण बना रहे। गहना कोठी फर्म पर ग्राहकों की सुविधाओं के लिए संचालक विनीत सेठ, विशाल सेठ, मोनू सेठ और विपिन सेठ सहित अन्य कर्मचारी लगे रहे। उधर बालाजी ज्वेलर्स पर विक्की सेठ तथा आदर्श सेठ सहित अन्य कर्मचारी ग्राहकों को सुविधा देने में लगे रहे। उधर टीवीएस शो रूम पर भी अच्छी खासी व्यवस्था रही। इसी क्रम में पंचहटिया स्थित हुंडई व हीरो मोटरसाइकिल शोरूम पर मालिक मनोज अग्रहरी एवं प्रबंधक सत्य प्रकाश शुक्ला सहित अन्य कर्मचारी देर रात तक मोटर साइकिल एवं कार बिक्री करने में मशगूल दिखे। उधर बर्तनों एवं सजावट के सामानों की दुकानों एवं मिठाई तथा गणेश लक्ष्मी की मूर्ति की दुकानों पर भी ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। मंगलवार को धनतेरस का पर्व शुभ होने के कारण कई मंगल कार्य हुए तथा वाहनों एवं प्रतिष्ठान्नों के उद्घाटनों की धूम रही।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3GJ9g5m
from NayaSabera.com
0 Comments