सचिवों ने सहकारी समिति पर जड़ा ताला, किसान परेशान | #NayaSaberaNetwork

सचिवों ने सहकारी समिति पर जड़ा ताला, किसान परेशान | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
तेजीबाजार/चंदवक,जौनपुर। क्षेत्र के ग्राम लोहरियाव स्थित भटौली गोठवा साधन सहकारी समिति पर सचिवों द्वारा ताला जड़ दिया गया है। यह तालाबंदी पूरे प्रदेश भर में एक साथ हुई है। समिति के सचिव नरसिंह बहादुर यादव ने कहा कि जिलाध्यक्ष कैलाश नाथ सिंह की अगुवाई में यह कार्य हो रहा है। उन्होंने बताया कि हमारी दो प्रमुख मांगे है जिसमें वेतन बढ़ाये जाने और पदोन्नत को लेकर विरोध में समित पर तब तक ताला लगा रहेगा जब तक कि हमारे मांगें पूरी नहीं होती। उनका कहना है कि सरकार हमारी मांगों को नहीं मान रही है। समिति पर तालबंदी से किसानों को ना तो अब खाद ही मिलेगा न बीज ही मिलेगा। सामने रवि फसल की बुवाई है ऐसे में यदि खाद और बीज न मिला तो किसान परेशान जाएगा। चंदवक संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के सभी नौ साधन सहकारी समितियों में सचिवों के विभिन्न मांगों को लेकर किए जा रहे हड़ताल से ताले लटक रहे हैं। खाद के लिए पहुंच रहा किसान समिति बन्द देख वापस लौट जा रहा है। रवी की खेती खाद न मिलने से प्रभावित हो रहीं हैं। डोभी विकास खंड में नौ साधन सहकारी समिति चंदवक, बीरीबारी,मन्दूपुर,मढ़ी, बोड़सर,बराभनपुर,अइलिया,अमरौना व कोपा है। विभिन्न मांगों को लेकर सचिव प्रदेशव्यापी हड़ताल पर है। जिसके कारण समितियों में ताले लटक रहे हैं। रवी की फसलों की बुआई का सीजन होने के कारण खाद के लिए किसान परेशान हैं।

मांगे पूरी होने तक जारी रहेगी हड़ताल
चंदवक,जौनपुर। डोभी विकास खंड के सहकारी साधन समिति के सचिवों की बैठक अइलिया समिति पर ब्लॉक अध्यक्ष राजेश सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सभी सचिवों ने संघ के प्रदेश नेतृत्व के रु ख का समर्थन करते हुए कहा कि जब तक मांगे नहीं मानी जाएगी तबतक हड़ताल जारी रहेगी। इस अवसर पर रमेश सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, शशांक सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

*नवरात्रि के पावन समय घर ले आये समृद्धि गहना कोठी के विशेष ऑफऱ के साथ | #NayaSaberaNetwork* https://www.nayasabera.com/2021/10/nayasaberanetwork_330.html --- *नवरात्रि के पावन समय घर ले आये समृद्धि गहना कोठी के विशेष ऑफऱ के साथ*✨🎊🎁 *ऑफऱ डिटेल्स :* 🔶 *जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी मुफ्त* 🔶 *प्रत्येक 5000 तक कि खरीद पर पाए लकी ड्रॉ कूपन मुफ्त* 🔶*प्रथम पुरस्कार मारुति सुजुकी अर्टिगा।* 🔶 *द्वितीय पुरस्कार स्विफ्ट कार।* 🔶 *बाइक एवं स्कूटी के साथ अन्य आकर्षक उपहार।* *Address : हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर।* 📞*998499100, 9792991000, 9984361313* *सद्भावना पुल रोड़, नखास, ओलन्दगंज, जौनपुर* 📞*9938545608, 7355037762, 8317077790*
Ad


*वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव की तरफ से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad
    


*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3bSLbuw


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments