नया सबेरा नेटवर्क
जलालपुर के प्रधानपुर गांव में हुई घटना
जौनपुर। जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के प्रधानपुर गांव में बड़े भाई ने छोटे भाई को कुल्हाड़ी से मारकर लहूलुहान कर दिया। हालत नाजुक देखते हुए परिजन आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर में वार्डबॉय के पद पर तैनात ओमप्रकाश मौर्य उर्फ डब्लू(38) पुत्र स्वर्गीय विजय मौर्य मंगलवार को सुबह 10 बजे अस्पताल से नाइट ड्यूटी करके घर खाना खाने के लिए गए थे। घर पहुंचकर अपने पालतू कुत्ते को टहलाते हुए घर से 100 मीटर दूर गया था। इस दौरान पीछे से उसके बड़े भाई ओमकार मौर्य उर्फ बबलू ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। भाई ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ गर्दन पर वार किए। इससे वह बुरी तरह से जख्मी होकर जमीन पर गिर गया और तड़पने लगा। वहीं हमलावर मौके से फरार हो गया। जैसे ही इसकी सूचना परिजनों को लगी। वह उसे आनन-फानन रेहटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना में शामिल कुल्हाड़ी को बरामद कर जांच पड़ताल कर रही है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3wswKGU
from NayaSabera.com
0 Comments