नया सबेरा नेटवर्क
बरसठी, जौनपुर। आगामी शारदी नवरात्र और विजयदशमी को लेकर सोमवार को बरसठी थाने में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के तीन दर्जन से अधिक ग्राम प्रधान मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी राम सरीख गौतम के द्वारा किया गया। दोनों प्रमुख त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने के बारे में लोगों से सुझाव भी लिए गए। पीस कमेटी को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि, यह त्योहार आपसी भाईचारे का होता है इसे मिलजुलकर मनाए अगर किसी गांव में किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो सभी लोग मिलकर उसका आपस में ही हल निकाल ले। अगर उसके बाद भी कोई दिक्कत आती है तो तत्काल पुलिस प्रशासन और थाने को सूचित करें। एसओ राम सरीख गौतम ने कहा कि, त्योहारों को मनाते समय कानून के नियमों का भी अवश्य ध्यान रखें अगर कोई आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गांव में संदिग्ध लोगों पर पुलिस की पैनी नजर है। त्योहार के पहले किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो तुरंत इसकी सूचना दें उसे हर हाल में हल कराया जाएगा। इस दौरान ग्राम प्रधान मुमताज अली, सत्यप्रकाश दुबे, गुलाब यादव, अरुण सिंह, राजेन्द्र बिंद, रहीश, राकेश यादव, अर्जुन यादव, जितेंद्र बहादुर सिंह, गजेंद्र दुबे, सुधांशू विश्वकर्मा, बृजेश पटेल, अश्वनी सिंह, भारत लाल सरोज, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3leTsi5
from NayaSabera.com
0 Comments