नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। नवनाथ कोळपे मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा स्व.नवनाथ कोळपे की स्मृति में द्वितीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानिक शिवसेना नगरसेवक चंद्रशेखर वासुदेव वायंगणकर ने किया। उनके साथ सेवानिवृत्त अतिरिक्त आयुक्त लक्ष्मण व्हटकर, स्थानिक शाखाप्रमुख उदय दळवी उपस्थित रहे। उपरोक्त कार्यक्रम में सुधार समिती अध्यक्ष सदा परब,महिला शाखासंघटक सुषमा गवस,मराठी चित्रपट अभिनेत्री तेजश्री जाधव, मीनल जगताप,दिग्दर्शक अमोल पाडावे, हरी शास्त्री, कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक सुनील कोळपे व स्व.नवनाथ कोळपे मित्र मंडळी समेत अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3BVaszy
from NayaSabera.com
0 Comments