नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। भारतमाता अभिनंदन संगठन के तत्वाधान में मुंबई प्रदेश अध्यक्ष डॉ रोशनी किरण के संयोजन में 26 अक्टूबर 2021 को विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ ।कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत माता अभिनंदन संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री राष्ट्रवादी वरिष्ठ कवि अशोक गोयल ने की।कवि अशोक गोयल ने पटल पर भारत माता अभिनंदन संगठन के कार्यों व आगामी कार्यक्रम पर भी प्रकाश डाला और बताया कि भारत माता संगठन एक राजनीतिक संगठन है और पूर्ण रूप से देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों को प्रमुखता से कवि सम्मेलनो व काव्य गोष्ठी कर देश में एक अलग पहचान बनाए हुए है। पटल पर देश के अलग _अलग शहरों से अनेक वरिष्ठ कवि _ कवियत्रियों ने भाग लिया । कार्यक्रम की एक विशेषता यह भी रही कि पिलखुवा की एक छोटी बाल कवि ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए बाल कवि नविका गोयल ने प्रभु श्री राम परअपनी रचना सुनाकर कार्यक्रम को राममय बना दिया , व सभी रचनाकारों की खूब तालियां बटोरी ।कार्यक्रम में पिलखुवा की वरिष्ठ कवयित्री बीना गोयल ने भी मां पर अपनी प्रस्तुति दी सभी रचनाकारो ने एक से बढ़कर एक रचना सुनाई ।कार्यक्रम का सुंदर संचालन अटल मुरादाबादी ( नोएडा) ने किया ।
अतिथि कवि सुरेश मिश्र ( मुंबई ) , अशोक मिश्र ( जौनपुर यूपी ) से तो पटना से रत्नेश्वर सिंह , राजस्थान की धरती से सोहनलाल शर्मा प्रेम और वाराणसी से मणिबेन द्विवेदी ,चेतन आनंद गाजियाबाद से , श्री कृष्ण भारद्वाज शास्त्री मथुरा से , ग्वालियर एमपी से शिमला शर्मा ने एवं मृदुल तिवारी महक और स्वयं डॉ रोशनी किरण मुंबई ने सरस्वती वंदना के साथ ही काव्य पाठ भी किया ।मां शारदे की कृपा से बहुत ही सफ़ल कार्यक्रम रहा ।कार्यक्रम में अनेक रचनाकारों व अनेक गणमान्यों ने कार्यक्रम में उपस्थित हो कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। गोर तलब है भारत माता अभिनंदन संगठन मुंबई पटल का प्रथम कार्यक्रम था ।मुंबई शाखा अध्यक्ष रोशनी किरण को सभी रचनाकारों ने सफल कार्यक्रम के लिए बधाई एवम् शुभकामनाएं दी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3nGZRm3
from NayaSabera.com
0 Comments