नया सबेरा नेटवर्क
पुरस्कृत होने की खबर मिलने पर शिक्षकों ने दी बधाई
जौनपुर। बेसिक शिक्षा अधिकारी डा.गोरखनाथ पटेल राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे जायेगें। बेसिक शिक्षा अधिकारी डा.गोरखनाथ पटेल शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारों द्वारा उपलब्धि हासिल कर जिले केा गौरवान्वित किया है। सोनभद्र जिले में तैनाती के दौरान सत्र 2018-19 में किये गये शैक्षिक नवाचारों पर प्रस्तुतिकरण के लिए उन्हें यह सराहना मिली है। अब शिक्षा मंत्रालय के तहत डीम्ड विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान नई दिल्ली द्वारा शैक्षिक प्रशासन के क्षेत्र में नवाचारों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। साथ में इसका आनलाइन प्रस्तुतिकरण के लिए 25 अक्टूबर को आंमत्रित किया गया है। केंद्र सरकार की संस्था द्वारा इसका पत्र प्राप्ति के बाद जिले के शिक्ष्कों में उत्साह है और अधिकांश शिक्षकों ने बीएसए को फोन कर उनके इस कार्य के लिए बधाई दी है। विद्यालयों को 19 पैरामीटर के अंदर संतृप्त करना है। बतातें चलें कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा.गोरखनाथ पटेल जिस पैटर्न पर सोनभद्र जिले में तैनाती के दौरान कायाकल्प योजना के तहत स्कूलों केा सजाया संवारा है उसी पैटर्न पर जनपद जौनपुर में भी वह कार्य करने में जुटे हुए हैं। खासकर साफ सफाई पूरा ध्यान दे रहे हैं क्योंकि उनका मानना है कि जब स्कूलों में साफ सफाई रहेगा तो बच्चों का शैक्षणिक माहौल अपने आप हो जायेगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3D5cTzI
from NayaSabera.com
0 Comments