नया सबेरा नेटवर्क
विशेष सचिव उच्च शिक्षा से स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन मिला
जौनपुर। उ.प्र. स्ववित्त पोषित महाविद्यालय एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश महासचिव डा.चंद्रेश सिंह ने नेतृत्व में विशेष सचिव उच्च शिक्षा शासन से मिलकर नई शिक्षा नीति प्रणाली लागू होने के कारण सेमेस्टर परीक्षा शुल्क को निर्धारण करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। सभी ने मांग किया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू होने के कारण पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा शुल्क अन्य राज्य विश्वविद्यालय की तुलना में अधिक वृद्धि किये जाने की सूचना मिली थी। जबकि 2021-22 के छात्रों का प्रवेश शासन की मंशानुसार 13 सितंबर तक पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बतया कि बीएड पाठयक्रम में स्ववित्तपोषित महाविद्यालय में 2700 रूपये प्रति सेमेस्टर एवं अनुदानित महाविद्यालय में 1400 रूपये परीक्षा शुल्क के नाम प्रति सेमेस्टर जमा कराया जाता है जिससे स्ववित्तपोषित महाविद्यालय के छात्रों पर आर्थिक बोझ बढ़ जाता है। ऐसी स्थिति में पाठयक्रम के शुल्क में असमानता को दूर किया जाना आवश्यक है। इस मौके पर अध्यक्ष राज बहादुर सिंह, अशोक सिंह पप्पू, रवींद्र प्रताप सिंह, हरीशचंद्र यादव, डा.अरविंद द्विवेदी, राहुल यादव, संजय राय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2WFlVUF
from NayaSabera.com
Comments
Post a Comment