नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज/मीरगंज,जौनपुर। अब्दुल अजीज अंसारी डिग्री कॉलेज मजडीहां में मंगलवार को नि:शुल्क कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 205 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। महाविद्यालय के सचिव मिजऱ्ा अज़फ़र बेग ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी की स्वास्थ्य सेवा टीम ने प्रीति यादव सीएचओ के नेतृत्व में गीता श्रीवास्तव एएनएम एवं पूनम राय एएनएम ने वैक्सीनेशन शिविर में योगदान दिया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों ने पहली व दूसरी डोज का उत्साहपूर्वक टीकाकरण कराया। शिविर में प्रबंधक कहकशां खान, प्राचार्य डॉ. नरेंद्र प्रताप उपाध्याय, मिर्जा अनवर बेग इंटर कालेज के प्रधानाचार्य नौशाद खान, डॉ. सलीम खान, डॉ. तस्लीमा, मो. आमिर सिद्दीकी, रविन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे। मीरगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के बसेरवा स्थित प्राथमिक विद्यालय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर से चिकित्सको की टीम द्वारा कैंप लगाकर कोविड 19 से बचाव के लिए ग्रामीणों को टीका लगाया गया। प्राथमिक विद्यालय बसेरवा पर नोडल प्रभारी प्रभात कुमार मिश्र व एएनएम दमयंती सिंह ,आशा कार्यकत्री समेत अन्य चिकित्सको की टीम द्वारा कुल 82 लोगों को टीका लगाया गया। वही चिकित्सकों की टीम द्वारा कोविड नियमो का पालन करते हुए लोगो को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। कुछ समय के लिए टीका लगने के बाद कैंप में लोगो को रु कने की भी सलाह दी गयी। इस संबंध में नोडल प्रभारी प्रभात कुमार मिश्र ने बताया कि 63 लोगो को पहला व 19 लोगो को दूसरी डोज के लिए टीका लगाया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3aPEpFt
from NayaSabera.com
0 Comments