अच्छे इलाज की जानकारी देना शिविर का मुख्य लक्ष्य:डा.अभय प्रताप सिंह | #NayaSaberaNetwork

अच्छे इलाज की जानकारी देना शिविर का मुख्य लक्ष्य:डा.अभय प्रताप सिंह | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
तरती ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पर लगा नि:शुल्क शिविर
जांच कर नि:शुल्क दवा का हुआ वितरण
जौनपुर। एसआरएस हॉस्पिटल एवं ट्राम सेंटर के संचालक आर्थोपेडिक सर्जन एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डा.अभय प्रताप सिंह ने रामनगर गोसार्इंपुर के तरती ग्रामपंचायत के प्राथमिक विद्यालय में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर सैकड़ों गरीबों की नि:शुल्क जांच की और दवार्इंया वितरित किया। इस मौके पर डा. अभय प्रताप सिंह ने कहा कि इस तरह के नि:शुल्क शिविर लगाकर जांच और इलाज करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि आर्थिक रूप से गरीब तबके के लोगांे का समुचित इलाज हो सके। श्री सिंह ने कहा कि आर्थिक स्थिति ऐसी होती है कि कभी कभी लोग चाह कर के भी अच्छे डाक्टरों तक नहीं पहुंच पाते हैं जिससे इलाज के अभाव में उनकी बीमारी और गंभीर हो जाती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर अन्य ब्लॉकों में भी लगाने का मकसद है। जिससे लोगों क ो अच्छा इलाज और अच्छी सलाह मिल सके। इस शिविर को सफल बनाने में ग्राम पंचायत के प्रधान अजय कुमार सिंह, अखिल क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, अस्पताल के प्रबंधक राज बहादुर सिंह, दीपक सिंह, सत्यम सिंह, मंजू सिंह सहित अन्य कर्मचारी लगे रहे।

*Ad : रामबली सेठ आभूषण भंडार (मड़ियाहूं वाले) वापसी में 0% कटौती. 75% (18kt.) का ही दाम लगेगा. 91.6% (22kt.) हैं तो (22kt.) का ही दाम लगेगा. विनोद सेठ अध्यक्ष — सराफा एसोसिएशन मड़ियाहूं वाले, पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी — भारतीय जनता पार्टी, मड़ियाहूं. मो. 9918100728, राहुल सेठ, मो. 9721153037. के. सन्स के ठीक सामने, कलेक्ट्री रोड, जौनपुर*
Ad



*शुद्ध तेल व सही माप की 100% गारंटी के साथ, पेट्रोल पंप वही व्यवस्थाएं नई. एक बार अवश्य पधारें. चौरसिया फिलिंग स्टेशन, जगदीशपुर जौनपुर. प्रोपराइटर अजय कुमार सिंह, मो. 9473628123, 7007257621*
Ad

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/39eHBcW


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments