नया सबेरा नेटवर्क
ट्रेन की चपेट में आने से कटा था पैर, अधिक रक्त रुााव के कारण हालत थी गंभीर
बीएचयू में ऑपरेशन न होने से परेशान थे परिजन, घंटो चला आपरेशन
जौनपुर। नगर के युवा आर्थोपेडिक सर्जन डा. इरफान खान ने शनिवार की भोर में रेलवे में तैनात गेटमैन की घंटो ऑपरेशन के बाद जान बचाने में कामयाब हो गये। डा. इरफान ने बताया कि नगर के एक मशहूर निजी अस्पताल द्वारा उन्हें रात्रि करीब 1 बजे फोन कर बुलाया गया जहां विष्णु यादव 40 वर्ष की हालत काफी गंभीर बनी हुई थी। ट्रेन की चपेट में आने से उसका बांया पैर कट चुका था और खून काफी बह चुका था। जिला अस्पताल ने उसे वाराणसी बीएचयू ऑपरेशन के लिए रेफर कर दिया था लेकिन वहां भी तत्काल ऑपरेशन की व्यवस्था न होने की वजह से उसका जीवन संकट में था। ऐसे में उसके परिजन सिटी रेलवे स्टेशन के पास एक निजी अस्पताल के पास पहुंचे जहां के संचालक ने तत्काल मुझे फोन कर बुलाया था। करीब घंटों के मशक्कत के बाद विष्णु यादव का सफल आपरेशन हो सका। इस दौरान उसका काफी खून बह चुका था। बाद में छह यूनिट खून उसे चढ़ाया गया। डा. इरफान ने बताया कि पूरी टीम ने उक्त रेलवे कर्मी की जान बचाने के लिए अपना सबकुछ दावं पर लगाया था आखिरकार उसका पैर का सफल ऑपरेशन कर उसकी जान बचाने में कामयाब हो गये। वहीं घायल रेलकर्मी के परिजनों का कहना है कि डा.इरफान खान व उनकी टीम ने जिस तरह से पूरी रात मिलकर विष्णू यादव का सफल ऑपरेशन कर जान बचाई उससे वे हमारे लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3zgmTny
from NayaSabera.com
0 Comments