नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। पूर्वांचल के प्रसिद्ध देवी व लोक गीत गायक आशीष पाठक अमृत द्वारा इन दिनों आगामी शारदीय नवरात्रि के आगमन से पहले ही कई एलबम की शूटिंग जनपद के विभिन्न क्षेत्रों की गयी। इसमें 'हे जगजननी" व 'ममता के धार पीने द्वार चला आया मां" की शूटिंग नगर के परमानतपुर में स्थित मैहर माता मन्दिर, शक्तिपीठ मां शीतला चौकियां धाम सहित नगर के नईगंज स्थित शिक्षक कालोनी में स्थित मां दुर्गा मन्दिर के प्रांगण में सम्पन्न हुई। इस मौके पर श्री पाठक ने बताया कि यह दोनों एलबम वि·ा की प्रसिद्ध कम्पनी टी सीरिज व वेब म्यूजिक कम्पनी से रिलीज होगा। साथ ही यह भी बताया कि उक्त एलबम में मुख्य पात्र उनके अलावा बीना श्रीवास्तव, पूर्णिमा पाठक, नीरजा मिश्रा, अनुराधा श्रीवास्तव, झांसी मिश्रा, डा. आलोक दास, प्रतीक दुबे, शुभम सिंह, अजीत पाठक, कमलेश पाठक, पार्थ पाठक, रमेश यादव, काजू पाठक तथा शिक्षक मनोज सिंह, मनोज उपाध्याय भी अभिनय किये हैं। एलबम का मुख्य आकर्षण जौनपुर में संस्कार भारती द्वारा आयोजित राधाकृष्ण प्रतियोगिता में लगातार 5 वर्ष से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली जौनपुर की बिटिया अनवी पाठक है। अन्त में श्री अमृत ने बताया कि यह एलबम शीघ्र ही यू ट्यूब के माध्यम से मां के भक्तों के सामने होगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3kWvaci
from NayaSabera.com
0 Comments