नया सबेरा नेटवर्क
छह लोगों का शांतिभंग मे पुलिस ने किया चालान
नवजात बच्ची की मौत के बाद हुआ बवाल
मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय नगर के एक निजी अस्पताल से मंगलवार को रेफर की गयी एक नवजात बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने चार दिन बाद अस्पताल आकर हंगामा मचा दिया। उन्होंने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया। मृतक बच्ची के पिता मो दानिश ने बताया कि उन्होंने बीते 14 सितम्बर को अपनी पत्नी को मीरपुर चौराहा स्थित एक नर्सिंग होम मे भर्ती कराया था। रात मे तबियत बिगड़ने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहाँ पहुँचने पर देखते ही डॉक्टरो ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। पत्नी ने बताया कि बच्ची मछलीशहर के अस्पताल मे स्वस्थ पैदा हुयी थी। जौनपुर जाने से पहले डॉक्टर ने बच्ची को इंजेक्शन लगाया था। शुक्रवार को सांयकाल मृतक बच्ची के परिजनों ने अस्पताल पहुँचकर उक्त इंजेक्शन के बारे मे पूछताछ की। जिसके बाद दोनों पक्षांे मे विवाद हो गया जो बढ़कर मारपीट मे तब्दील हो गया। इस मामले को लेकर परिजनों ने कोतवाली मछली शहर थाने में तहरीर भी दी है। मामले के अनुसार परिजनों का कहना है अस्पताल पर बड़े-बड़े डॉक्टरों का नाम लिखा हुआ है लेकिन जबकि वहां पर छोटे-मोटे डॉक्टर इलाज कर रहे हैं। मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने पीडि़त पक्ष के तीन लोगों मो दानिश , सलमान और महफूज आलम तथा अस्पताल स्टाफ मे से सचिन यादव बबलू यादव और पवन कुमार का शांति भंग मे चालान कर दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3hKFt12
from NayaSabera.com
0 Comments