नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। साकीनाका दुष्कर्म मामले को लेकर पैटर्न शब्द का उपयोग किए जाने पर ,आक्रोश व्यक्त करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह ने कहा कि पैटर्न का उपयोग अच्छे और विकासशील कार्यों के लिए किया जाता है। एक दरिंदे के लिए पैटर्न शब्द का मंतव्य, अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। कृपाशंकर सिंह ने कहा कि अपराध या अपराधियों को उसके शहर या प्रदेश से जोड़कर देखना अन्यायपूर्ण है। भारतीय जनता पार्टी ने विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में आगे आकर मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अच्छा होगा कि अपराध और अपराधियों के सफाये की बात की जाए । मुंबई की परंपरागत शांति, सद्भावना और भाईचारे को बिगाड़ने का प्रयास नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुंबई के सर्वांगीण विकास और विशिष्ट पहचान में समाज के हर वर्गों और देश के सभी प्रांतों के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान है। कृपाशंकर सिंह ने कहा कि हमें समाज को तोड़ने की बजाय समाज को जोड़ने का प्रयास करना चाहिए। कृपाशंकर सिंह ने कहा कि वे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तथा विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस से अपील करते हैं कि दरिंदे को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करें।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2Z0rwpp
from NayaSabera.com
0 Comments