नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। भारतीय राजनीति के भीष्म पितामह कहे जानेवाले शरद पवार के जीवन पर आधारित देश की पहली काव्य कृति 'सह्याद्रि से हिमालय तक :अनकहे शरद पवार' पुस्तक का भव्य विमोचन राष्टवादी कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय, मुम्बई में राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के अध्यक्ष तथा जलसंपदा मंत्री जयंत पाटिल के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर पर हिंदी भाषी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनीष दुबे , सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक सतीश मिश्र,डॉ.पूनम पटवा ,पूर्व आमदार मिलिंद कांबले तथा सह संपादक रामकुमार उपस्थित रहे। इस अवसर पर जयंत पाटिल ने मनीष दुबे की प्रशंसा करते हुए कहा कि मराठी और अंग्रेजी में पावर साहब पर अनेक पुस्तकें लिखी गयी हैं लेकिन हिन्दी भाषा में इस पुस्तक का प्रकाशन करना एक महत्वपूर्ण कार्य है। इस पुस्तक के माध्यम से मनीष दुबे ने शरद पवार के जीवन,सामाजिक कार्य तथा जन सरोकार को लोगों के सामने लाने का उल्लेखनीय प्रयास किया है.किसी राजनेता पर इस तरह की पुस्तक के प्रकाशन व संयोजन के लिए आर के पब्लिकेशन तथा संपादक की सराहना की। कार्यक्रम में प्रो.दिनेश गुप्ता, रविन्द्र यादव, अनिल वर्मा आदि ने कविता पाठ किया।मंच का संचालन डॉ पूनम पटवा ने तथा प्रकाशक रामकुमार ने आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम में राकेश विडलान,अवधेश यादव, अंजनी मिश्र, असलम शेख,अभय पांडेय, सौरभ तिवारी,बनवारी गुप्ता,वीरेंद्र सहानी सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ जन उपस्थित थे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2Z10Y7p
from NayaSabera.com
0 Comments