नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। वार्ड क्रमांक 164 के एनसीपी अध्यक्ष शैलेश मार्कडेय सिंह की आंदोलन की चेतावनी के बाद मनपा के उप जल अभियंता ने चांद तारा हॉटेल से शिवमंदिर तक 2 इंच की 90 मीटर की जलवाहिनी जल्द बिछाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर तालुका अध्यक्ष बाबू बत्तेली, सुहैल अहमद, एड कैलास आगवने, रत्नाकर शेट्टी, शांताराम मोरे, हीराचंद सूर्यवंशी, सलीम पठान, मिलिंद पुजारी, चेतन जाधव, राहुल कोकने उपस्थित थे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2YG8bcW
from NayaSabera.com
0 Comments