नया सबेरा नेटवर्क
लखनऊ । भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait)ने मंगलवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को सलाह दी कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 'प्रमोशन' कर उन्हें प्रधानमंत्री बना दिया जाए। यहां एक न्यूज चैनल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सवालों का जवाब देते हुए राकेश टिकैत ने जहां बीजेपी को चुनाव में 140 से ज्यादा सीटें नहीं मिलने का दावा किया, वहीं यह भी कहा कि बीजेपी का हारा हुआ उम्मीदवार भी जीत का प्रमाण पत्र लेकर जाएगा क्योंकि मुझे ईवीएम पर भरोसा नहीं है।
तीन नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों के आंदोलन के एक प्रमुख नेता टिकैत ने इस बात को जोर देकर कहा कि हम कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे। टिकैत ने पूर्व में भूमि अधिग्रहण कानून के विरूद्ध मुहिम चलाने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सराहना भी की। एक सवाल के जवाब में किसान नेता ने दावा किया कि कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीच में ही अपने पद से हट जाएंगे और वह राष्ट्रपति बनेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि योगी (आदित्यनाथ) जी का प्रमोशन होना चाहिए, वह पीएम (प्रधानमंत्री) बन जाएं।
दरअसल अगले साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 403 सीटों में से बीजेपी को 312 और उसे सहयोगी दलों को कुल 13 सीटें मिली थीं। टिकैत ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर विपक्ष के वोटों में बिखराव का आरोप लगाते हुए कहा कि ओवैसी ‘पैकेज’ पर हैं और उत्तर प्रदेश में विपक्ष के वोटों में बिखराव करने आए हैं।
इससे पहले मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज में छह सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आयोजित किसान महापंचायत में टिकैत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को 'दंगा कराने वाला' और 'बाहरी' नेता बताया और किसानों का आह्वान किया था कि इस सरकार (BJP) को ‘वोट की चोट दो।’
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3u6vxnK
from NayaSabera.com
Comments
Post a Comment