नया सबेरा नेटवर्क
मुजफ्फरपुर । बिहार पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशी नामांकन भरने से पहले ज्योतिष और पंड़ितों से शुभ मुहूर्त दिखवा रहे हैं और उसकी के मुताबिक नामांकन करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन ज्योतिष और कर्मकांड के चक्कर में एक निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य का इस बार इस पद के लिए दाखिल किया गया नामांकन रद हो गया। बाद में दोबारा नामांकन किया तब प्रत्याशी चुनावी रण से बाहर होते होते बच गया।
मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के बेरूआ डीह पंचायत का है। पंचायत समिति सदस्य संतोष ठाकुर ने मौजूदा पंचायत चुनाव में एक बार फिर से पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी के रूप में नामांकन की ठानी तो पहले ज्योतिषाचार्य से शुभ मुहूर्त निकलवाया। उन्होंने बताया कि ज्योतिषाचार्यों ने सुबह 7:00 से 9:30 बजे से पहले नामांकन करने की शुभ घड़ी बता दी।
आशुतोष ने आनन-फानन में सोमवार की सुबह 8:30 बजे ही ऑनलाइन नामांकन कर लिया। जबकि पोर्टल पर नामांकन के लिए समय सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे निर्धारित किया गया है। ऐसे में समय से पहले ही नामांकन करना आशुतोष के लिए गले की फांस बन गया। जब उनका ऑनलाइन नामांकन रद्द करार दिया गया तो आशुतोष के पांव के नीचे जमीन खिसकती नजर आई।
हालांकि बाद में विभागीय स्तर पर जानकारी लेने के बाद मंगलवार को पुनः आशुतोष ने ऑफलाइन नामांकन किया। जिसे स्वीकार कर लिया गया। इससे आशुतोष के चेहरे पर रौनक लौटी।
इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी आनंद मोहन ने बताया कि प्रत्याशियों के नामांकन के लिए पूर्वाहन 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक नामांकन का समय निर्धारित है। प्रत्याशी को न तो समय से पहले न समय के बाद पोर्टल पर नामांकन प्रक्रिया डाउनलोड करनी चाहिए अन्यथा उनका नामांकन निरस्त माना जाएगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3CxKO3Y
from NayaSabera.com
0 Comments