नया सबेरा नेटवर्क
नई दिल्ली । तोक्यो ओलिंपिक में स्वर्णिम इतिहास रचने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा अब यूथ आइकॉन बन चुके हैं। देश का युवा अब उन्हें अपना हीरो मान चुका है। हरियाणा के छोटे से गांव से निकलकर देश को ऐथलेटिक्स में पहला मेडल (गोल्ड) दिलाते ही उनकी ब्रांड वैल्यू रातों-रात बढ़ गई। केंद्र सरकार, राज्य सरकार समेत हर छोटे-बड़े मंच पर उनका सम्मान होने लगा है। अब इस 23 वर्षीय खिलाड़ी का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
स्वभाव से शर्मीले नीरज का ऐसा अंदाज शायद ही किसी ने पहले कभी देखा होगा। नीरज अब खिलाड़ी से एक्टर बन चुके हैं। अपनी ऑफ फील्ड स्किल्स से लोगों का दिल जीत रहे हैं। निजी कंपनी क्रेड अपने क्रिएटिव एड फिल्म्स के लिए पहचानी जाती है। राहुल द्रविड़ सरीखे शांत और चकाचौंध से दूर रहने वाले खिलाड़ी को अपने विज्ञापन पर लाने के बाद अब अगला नंबर नीरज चोपड़ा का था।
एड फिल्म में नीरज ने एक नहीं बल्कि कई किरदार निभाएं हैं। तभी तो फैंस उन्हें बहरूपिया कह रहे हैं। इस विज्ञापन से नीरज ने उन मीडिया समूहों का भी मजाक उड़ाया है, जो इंटरव्यू के दौरान उनसे बकवास सवाल किया करते थे। नीरज एड फिल्म में आपको पत्रकार, कैशियर, मार्केटिंग एग्सूक्यूटिव, फिल्म मेकर और जैवलिन थ्रोअर की भूमिका में नजर आएंगे। ट्विटर पर वीडियो को 360 डिग्री मार्केटिंग के टैग लाइन से शेयर किया गया है। इससे पहले राहुल द्रविड़ हमें 'इंदिरानगर का गुंडा' और जैकी श्रॉफ जूम्बा इंस्ट्रक्टर के रोल में दिख चुके हैं।
ओलिंपिक में गोल्ड जीतते ही नीरज के बायोपिक की भी बात होने लगी थी। कयास लगाए जा रहे थे कि अगर उनकी जिंदगी पर फिल्म बने तो एक्टर कौन होगा। इस बीच अक्षय कुमार से लेकर कई बेहतरीन आदाकारों का नाम सामने आया। इन्हीं में से एक रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा ने खुद वीडियो को रीट्वीट कर नीरज चोपड़ा के एक्टिंग स्किल्स की तारीफ की है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3Aw9j0C
from NayaSabera.com
0 Comments