नया सबेरा नेटवर्क
साइबर थाना व साइबर सेल में स्टाफ एवं संसाधनों का अभाव
राजेश श्रीवास्तव
अयोध्या। रामनगरी साइबर अपराधियों से मुकाबला आसान नहीं है। इस डिजिटल अपराध से निपटने के लिए पुलिस के पास संसाधनों का अभाव है। साइबर थाने की स्थापना पुलिस लाइन में करीब डेढ़ साल पहले की गई थी। यह थाना अभी तक संचालित है लेकिन इसके पास एक अदद दुरुस्त वाहन तक नहीं है। विवेचना के लिए जिले अथवा प्रांत से बाहर जाने की आवश्यकता पड़ जाए तो साइबर थाना पुलिस की मुश्किल बढ़ जाती है। ट्रेन से अपराधी पकड़ने जाएं तो पुलिस के पहुंचने से पहले वह भाग निकलता है। इस थाने पर परिक्षेेत्र की जिम्मेदारी है। बाराबंकी, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर जिले से भी साइबर ठगी के मुकदमों की विवेचना चल रही है। यहां निरीक्षक सहित 16 पुलिसकर्मी तैनात हैं जो साइबर अपराध से जुड़े मामलों की छानबीन करते हैं। डेढ़ साल के अंदर 25 मुकदमे यहां दर्ज हुए हैं जिसमें 7 मामलों का राजफाश हुआ है। शेष में विवेचना चल रही है। साइबर थाने में एक लाख रुपये से अधिक आनलाइन ठगी के मामलों में मुकदमा दर्ज किया जाता है। इससे कम रकम की ठगी में साइबर सेल कार्रवाई करती है। यहां भी महज एक आरक्षी के भरोसे कार्य चल रहा है। एक आरक्षी का स्थानांतरण हो जाने के बाद अभी तक कोई साइबर सिक्योरिटी प्रशिक्षित पुलिस कर्मी की यहां तैनाती नहीं हो सकी है। साइबर जानकारों की मानें तो साइबर अपराध पर नियंत्रण जन जागरूकता से संभव है। साइबर अपराध से निपटने के लिए पुलिस को संसाधनों से भी मजबूत करने की आवश्यकता है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3gVu4LF
from NayaSabera.com
0 Comments