नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन,जौनपुर। उसरौली ग्राम सभा के शहाबुद्दीनपुर गांव के दलित बस्ती में रविवार की रात दो कच्चे मकान ढह गये। संयोग अच्छा था कि कोई अनहोनी घटना नहीं हुई। गांव के वंदना पत्नी राहुल अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर में सोई हुई थी। रिहायशी मकान के पीछे की दीवार अचानक भरभरा कर गिरने लगी। आवाज सुन सोए हुए सभी सदस्य तेजी से बाहर की तरफ भागने लगे। तभी पूरा मकान जमींदोज हो गया। घर में सोये लोग बाल बाल बच गए लेकिन गृहस्थी का सामान दब कर नष्ट हो गया। जिसमे पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया। वही उनके बगल में गंगा प्रसाद का कच्चे मकान का पिछला हिस्सा गिर गया। मलबे में दबकर गृहस्थी का सारा सामान दब गया। संयोग था कि दोनों घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3zkA1YQ
from NayaSabera.com
0 Comments