नया सबेरा नेटवर्क
एनएसयूआई,युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सहित कई पदों पर कर चुके हैं कार्य
अधिवक्ताओं ने भी मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की
जौनपुर। सत्यवीर सिंह को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया है जिसके बाद जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज, पूर्व विधायक नदीम जावेद ने नई जिम्मेदारी सौंपी जाने पर उन्हें बधाई दी। सत्यवीर ने अपने राजनैतिक जीवन कि शुरु आत भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई से वर्ष 2009 में अध्यक्ष व 2014 में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं। विधानसभा व लोकसभा चुनाव में अलग अलग जिलों वो प्रदेशों में कार्य कर चुके हैं। वर्तमान में वे आने वाले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव कि तैयारियों के परिपेक्ष्य में अलग अलग जि़लो में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दे रहे हैं । नई जि़म्मेदारी मिलने पर उन्होंने कहा कि हमने पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में पूरी तत्परता व जि़म्मेदारी से काम किया, जिसका परिणाम है ,कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने हमारे जैसे कार्यकर्ता के ऊपर अपना वि·ाास व्यक्त करते हुए प्रदेश सचिव जैसी महत्वपूर्ण जि़म्मेदारी दी है ,जिसे हम पूरी तत्परता और जि़म्मेदारी से निभाएंगे। उनकी नियुक्ति पर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी देवब्रात मिश्रा, विशाल सिंह हुकुम, पूर्व अध्यक्ष इन्द्रभूवन सिंह बाबा सिंह ,गौरव सिंह सनी, नीरज राय, राकेश सिंह डब्बू, जय मंगल यादव, उस्मान अली मुफ्ती हाशिम मेंहदी, शाहनवाज़ खान, कलेंदर बिन्द, सौरभ शुक्ला, होज़ैफा खान, विवेक यादव, वामिक रियाज़,लालप्रताप सिंह, अरशद खान आदि ने खुशी जताई। वहीं जिले के अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह के पुत्र सत्यवीर सिंह के मनोनयन पर कलेक्ट्रेट के अधिवक्ताओं ने सोमवार को संघ के सभागार में अधिवक्ताओं के बीच मिठाई बांटकर खुशी जाहिर किया। अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ के महामंत्री आनंद कुमार मिश्र ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिस प्रकार से सत्यवीर सिंह जैसे नौजवान पर एक अहम जिम्मेदारी देकर भरोसा जताया है उससे पार्टी को बहुत लाभ मिलेगा। इस मौके पर बधाई देने वालों में पूर्व अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, ओमप्रकाश मिश्र, पूर्व महामंत्री घनश्याम सिंह, ओमप्रकाश सिंह, राधेश्याम दूबे, तारके·ार सिंह,राम आसरे सिंह, महावीर पाल, राकेश सिंह, योगेंद्र पटेल सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/39sTHit
from NayaSabera.com
0 Comments