नया सबेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं,जौनपुर। प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना में आवास आवंटन से लेकर उसके निर्माण तक में व्याप्त धांधली की शिकायत पर अपर जिलाधिकारी एलआर राजकुमार द्विवेदी ने नगर पंचायत कार्यालय पहुंच कर सीधे लाभार्थियों से मिलकर जांच किया। अपर जिला अधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत के आधे दर्जन से ज्यादा सभासदों से बयान लिया गया है जिसमें सभासदों ने बताया है कि पत्रावली पास होने से फोटो तथा किस्त आने तक पर पत्रावली पर संबंधित लाभार्थी से 10 से 20 हज़ार रु पये तक लिया गया है। संबंधित जेई दयानंद यादव फोन जल्दी हम सभासदों का उठाते नहीं हैं और उठ भी गया तो सही समाधान नहीं करते हैं। इस संबंध में सभासद डॉ अरु ण कुमार मिश्रा, राकेश कुमार गुप्ता, अनिल गुप्ता, रत्नेश वि·ाकर्मा, मोहनलाल चौरसिया, मनोज चौरसिया, इजहार अहमद, गुड्डू आदि ने अपने बयान दर्ज कराएं और मोहल्ला काजीकोट के रहमान ने बताया कि पड़ोसियों और परिवार सहित छह फॉर्म भरे थे जिसमें चार बार में जेई 68000 रूपये ले चुके हैं। जांच अधिकारी ने आ·ास्त किया और कहा कि प्रथम दृष्टया धांधली नजर आ रही है इसकी जांच करके जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंपी जायेगी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ALyAnN
from NayaSabera.com
0 Comments