नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन,जौनपुर। उसरौली शहाबुद्दीनपुर गांव के मिनी सचिवालय पर सोमवार को रामलीला समिति की बैठक पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से ओमप्रकाश पाण्डेय मुन्ना को अध्यक्ष, राधेश्याम उपाध्याय को प्रबंधक व बद्री प्रसाद पाण्डेय को उपप्रबन्धक पद की जिम्मेदारी दी गई। इसके अलावा जय प्रकाश पाण्डेय को उपाध्यक्ष, संगम पाण्डेय को कोषाध्यक्ष, हमेश पांडेय को सचिव,अरविन्द तिवारी को संयोजक व प्रियतोष पांडेय को सहसंयोजक चुना गया। उक्त गाँव की ऐतिहासिक रामलीला मंचन की परंपरा लगभग दो दशक पहले से चली आ रही है। यहां की रामलीला क्षेत्र में दूर दूर तक मशहूर है। पूरे ग्रामवासी पूरे उत्साह से इसमे शामिल होते हैं। बैठक में तय किया गया कि रामलीला 27 अक्टूबर से प्रारम्भ होकर छह दिनों तक चलेगी। इस मौके पर गुलाब सिंह, अवधेश सिंह, सांवले शर्मा, विनय सिंह, राजू सिंह, पूजन प्रजापति, राजू पाण्डेय, आल्हा पांडेय, गुड्डू पाण्डेय, हर्ष पांडेय, सत्यम, मंचला आदि मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3kNwUVn
from NayaSabera.com
0 Comments