नया सबेरा नेटवर्क
छिन्न-भिन्न हुई विद्युत व्यवस्था, उपभोक्ताओं में रोष
मीरगंज,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र जंघई में जलभराव होने से पिछले 18 घंटे से समूचे क्षेत्र की बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गयी। जिससे नाराज होकर ग्रामीणों ने उपकेंद्र पर पहंुच कर रोष जताया। बारिश से बचाव की समुचित व्यवस्था न होने से विद्युत उपकेंद्र परिसर सहित फीडरों तक पानी पहुंच जाने से बिजली व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गई है। जंघई बाजार निवासी नंदलाल गुप्ता व जंघई सेमरी प्रधान का कहना है कि जंघई त्रिमुहानी के पास व पीछे से पानी निकल जाता था तब जलभराव नहीं होता था, लेकिन कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लेने से पानी का निकाल बंद हो गया हैं, जिससे पावर हाउस का समूचा परिसर पानी में डूबा है। कर्मचारियों को सड़क से आफिस तक पहुंचने के लिए घुटनों तक पानी से घुसना पड़ रहा है। क्षेत्र की बिजली ठप होने से उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। जिससे नाराज होकर उपभोक्ताओं ने विद्युत उपकेंद्र पर पहंुच रोष व्यक्त किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/39zHeK4
from NayaSabera.com
0 Comments