नया सबेरा नेटवर्क
दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर हर ब्लॉक में गरीब कल्याण मेले का हुआ आयोजन
जौनपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस पर सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया। मेले मंे बतौर मुख्य अतिथि विधायक लीन तिवारी एवं भाजपा नेता अनीता रावत सहित अन्य जन प्रतिनिधियों ने सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए संचालित हो रही योजनाओं के बारे में विस्तार से लोगों को जानकारी दी। विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टाल के माध्यम से भी बताया गया। उधर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोध पीठ ने ''पंडित दीनदयाल उपाध्याय के राजनीतिक चिंतन: एक विमशर््ा'' विषय पर ई- संगोष्ठी का आयोजन किया। इस मौके पर डॉ. त्रिलोचन शर्मा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का एकात्म मानव दशर््ान ''मिनिमम गवर्मेंट- मैक्सिमम गवर्नेंस'' की भावना के अनुरूप है। व्यवस्था वही अच्छी होती है जो कम से कम शासन करे। कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि वर्तमान राजनीति के दौर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के राजनीतिक विचार अत्यंत प्रासंगिक हैं।इस मौके पर प्रो. अशोक श्रीवास्तव, प्रो. अविनाश पार्थीडकर, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. बीडी शर्मा, प्रो. देवराज सिंह, डॉ राजकुमार,डॉ विवेक पांडेय, डॉ वनिता सिंह सहित वरिष्ठ आचार्यगण उपस्थित रहे। सुइथाकलां संवाददाता के अनुसार सहकारिता किसानों की आय दोगुनी करने का सबसे सशक्त माध्यम है। उक्त बातें शनिवार को औद्यानिक सहकारी समिति, अरसियां में पं दीनदयाल उपाध्याय के 105वें जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड संघ चालक जगदीश नारायण सिंह संत ने कहा। इफको के सौजन्य से आयोजित उक्त कार्यक्रम में उन्होंने आगे कहा कि पंडित दीनदयाल का सपना ही समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण का था। इस सपने को परस्पर सहयोग से ही हासिल किया जा सकता है। अध्यक्षता जगदीश जायसवाल तथा संचालन राजेश वर्मा ने किया। इस मौके पर बनारसी पांडेय,तारा देवी प्रणय तिवारी,लालजी यादव, शेषनारायण यादव,अभिषेक प्रजापति, रामचेत राजभर, जितेंद्र मौर्य, राजेश वि·ाकर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। धर्मापुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय विकास खंड कार्यालय पर शनिवार को गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों से आवास बनने और नए लाभार्थियों का नाम सूची में शामिल करने, विधवा, दिव्यांग और वृद्धावस्था पेंशन किसान सम्मान निधि,महिला स्वयं सहायता समूह के साथ ही कृषि विभाग द्वारा उन्नतशील किसानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया और उन्नतशील किसानों को सरसों के बीज का मिनी किट मुफ्त दिया गया। मुख्य अतिथि जफराबाद विधायक डा. हरेंद्र प्रसाद सिंह रहे। इस मौके पर नोडल अधिकारी अधिकारी कमलेश मौर्य, विमलेश यादव, प्रमुख पति ओमप्रकाश यादव मुन्ना, प्रहलाद यादव, राधेश्याम वि·ाकर्मा, बीडीओ रवि कुमार सिंह, ब्राह्मजीत सिंह, रामश्री आदि उपस्थित रहे। बदलापुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय विकास खंड परिसर में गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया। जिसमें कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, बाल विकास परियोजना, आपूर्ति विभाग जैसे अन्य विभागों का स्टाल लगाकर लोगों की समस्याओं को दूर कर जानकारियां उपलब्ध करायी गयी। इसके पूर्व विधायक ने पंडित दिन दयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधी गंगा प्रसाद सिंह, खंड विकास अधिकारी बीरभानु सिंह, दुर्गेश तिवारी, विनोद शर्मा, विनोद मौर्य,मिथिलेश सिंह विनोद तिवारी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। चंदवक संवाददाता के अनुसार स्थानीय ब्लाक परिसर में पं.दीनदयाल की जयंती पर गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया। जिसमे स्वास्थ्य विभाग,शिक्षा विभाग,कृषि विभाग,बाल विकास परियोजना विभाग,पशुपालन विभाग,आयुर्वेद विभाग सहित अन्य विभागों के स्टाल लगे रहे। मुख्य अतिथि विधायक दिनेश चौधरी ने वर्तमान सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए पं दीनदयाल के जीवनी पर प्रकाश डाला। क्षेत्र से आई दर्जनों दुधमुँहे बच्चों के साथ महिलाओं की गोद भराई की गई। इस अवसर पर प्रवीण सिंह,डॉ. सीएल तिवारी,पिंटू सिंह,आशुतोष चौबे,राम प्रसाद सोनकर, विनोद सिंह,सहित अन्य लोग रहे। मडि़याहूँ संवाददाता के अनुसार स्थानीय विकास खंड पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं का प्रचार प्रसार तथा जनता को सरकार की योजनाओं से अवगत कराना ही मुख्य उद्देश्य रहा। मुख्य अतिथि विधायक डॉ लीना तिवारी व विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख रेखा यादव रही। डा. लीना तिवारी ने कहा कि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी हमारी सरकार ने सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम किया है। इस मौके पर राजीव कुमार, अशोक कुमार चौधरी, प्रमोद श्रीवास्तव, सुरेंद्र सिंह आदि रहे।अध्यक्षता शिवनाथ पटेल व संचालन विजय शंकर ने किया। सुजानगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय ब्लॉक सभागार पर शनिवार के दिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती समारोह के उपलक्ष में आयोजित गरीब कल्याण मेले में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख उषा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय हमेशा समाज के निचले वर्ग के लोगों के बारे में सोचते थे। हमेशा गरीबों के हित के बारे में सोचते रहे। ऐसे महान पुरु ष के जयंती के अवसर पर आयोजित गरीब कल्याण मेला में उपस्थित लोग सरकारी योजनाओं की जानकारी लेकर उसका लाभ उठाए। मेले में सचिन कुमार ने भी सरकारी योजनाओं के बारे में बताया। संचालन डॉ रमेश चंद्र यादव ने किया। इस मौके पर डा धर्मेंद्र कुमार, मनोज कुमार आदि लोग मौजूद रहे। रामनगर संवाददाता के अनुसार स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय परिसर में गरीब कल्याण मेले का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि विधायक डा. लीना तिवारी ने कहा कि उज्जवला योजना, पेंशन योजना, गरीब बेटियों की शादी का अनुदान एवं पढ़ाई हेतु अनुदान आदि योजनाओं चलाई गई है। मेले में हर विभाग एवं प्राइवेट कंपनी द्वारा अपना-अपना स्टाल लगाकर दुकानें सजाई गई थी। विभिन्न विभागों के स्टाल के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी गई।संचालन एडीओ पंचायत ने किया। इस मौके पर वीडियो रामनगर, सीएससी अधीक्षक डॉ राकेश सिंह, मंडल अध्यक्ष राजमोहन राजभर एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। मछलीशहर संवाददाता के अनुसार शासन के निर्देशानुसार शनिवार को स्थानीय विकास खंड कार्यालय पर गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया। मेले में पात्रों को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ दिया गया। जिला पूर्ति विभाग की तरफ से खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत पात्र परिवारों को राशन कार्ड व खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। भाजपा नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनीता रावत ने कहा कि आज का दिन गरीब कल्याण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी किया। मेले में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाये गये थे। आयोजन रामनिहोर की देखरेख में हुआ। इस दौरान राम विलास पाल ,सुरेन्द्र विक्रम सिंह,विनोद सहाय श्रीवास्तव, प्रमोद उपाध्याय,राजेन्द्र प्रसाद यादव,लाल बहादुर यादव,रोहित यादव,अखंड प्रताप सिंह, रमेश यादव, डा. बीएल यादव, डा.दिवाकर त्रिपाठी सहित सभी विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे। तेजी बाजार संवाददाता के अनुसार शनिवार ब्लाक परिसर में गरीब कल्याण मेला का आयोजन हुआ। जहां महराजगंज विधायक ने कहा भाजपा सरकार गरीबो,शोषितो,वंचितो,की सरकार है जिसमें हर गरीब व्यक्ति को सरकार की योजना का लाभ मिलना चाहिए। उक्त बातें विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने शनिवार को आयोजित गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर कही। इस मौके पर शशिकेश सिंह, विजय भान यादव, यादवेंद्र प्रताप सिंह, दिनेश सिंह, पुरु षार्थ यादव, विकास विनोद सिंह,दिनेश यादव,सहित कर्मचारी मौजूद रहे। खुटहन संवाददाता के अनुसार सीएचसी प्रांगण में शनिवार को गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया। जिसमें जुटे ग्रामीणो को उनके उत्थान के लिए चलायी जा रही सरकारी योजनाओं के बिषय में जागरु कता के साथ साथ पात्रो को सुविधाओं का लाभ भी दिया गया। मेले में स्वास्थ्य परीक्षण और कोविड टीकाकरण के साथ साथ आयुष्मान कार्ड, कृषि संयंत्र, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास, शौचालय, उज्ज्वला द्वितीय योजना, बृद्ध बिधवा पेंशन आदि का आवेदन लिया गया। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर काम कर रही है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष वंशबहादुर पाल, मदन सोनी, केशव तिवारी, श्रीकृष्ण पांडेय, विकास रंजन, कैलाश तिवारी आदि के अलावा तमाम चिकित्सक व अधिकारीगण मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3o4IGMT
from NayaSabera.com
0 Comments