समाधान दिवस पर 36 प्रार्थना पत्रों का हुआ निस्तारण | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। शनिवार को जनपद के विभिन्न थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से आये लोगों ने अपनी  समस्याआंे से संबंधित प्रार्थना पत्र दिये। कुछ का तो मौके पर निस्तारण किया गया। कुछ प्रार्थना पत्र निस्तारित करने के लिए संबंधित विभागों को भेज दिये गये। मीरगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय थाना परिसर मे नवागत थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे क्षेत्र के विभिन्न गांवों से कुल 9 प्रार्थना पत्र पड़े। जिसमें 1 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस मौके पर राजस्व कर्मी सहित चन्द्रकेश शर्मा, संदीप शर्मा, सुरेन्द्र कुमार, हेमन्त कुमार, वेदप्रकाश,  लेखपाल मोहन लाल दिलीप कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे। केराकत संवाददाता के अनुसार कोतवाली परिसर में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में कुल 23 लोगों के प्रार्थना पत्र पड़े। जिसमें से 7 प्रार्थना पत्रों का उसी समय निस्तारण कर दिया गया। प्रार्थना पत्रों की सुनवाई एसडीएम केके मिश्रा ने की। इस मौके पर कोतवाल लक्ष्मण पर्वत, इंस्पेक्टर क्राइम दिग्विजय सिंह समेत राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। मडि़याहूँ संवाददाता के अनुसार स्थानीय कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी संत प्रसाद उपाध्याय की अध्यक्षता में थाना दिवस संपन्न हुआ। जिसमें कुल 4 प्रार्थना पत्र आए। मौके पर एक प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया। अवशेष 3 प्रार्थना पत्रों के लिए पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग की टीम गठित की गई। क्षेत्राधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा की प्रार्थना पत्रों का निस्तारण पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाए। इसमें किसी प्रकार का विलंब और शिथिलता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो फरियादी थाने में आते हैं उनकी समस्या का समाधान प्राथमिकता पर होनी चाहिए। इस मौके पर नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक अवशेष नाथ सिंह, शशांक राय सहित लेखपाल एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3kDG4Uf


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments