नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी के खिलाफ डिबेट के दौरान टाइम्स नाऊ की एंकर नवीका कुमार द्वारा गलत शब्दों के प्रयोग किए जाने पर मुंबई यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तथा विधायक जीशान सिद्दीकी ने कड़ा विरोध करते हुए कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ अपशब्द कहनेवालों की ईट से ईट बजा दिया जाएगा। टाइम्स नाऊ के एक डिबेट के दौरान एंकर नवीका कुमार द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ कहे गए अभद्र शब्द का विरोध करते हुए मुंबई युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज अध्यक्ष जीशान सिद्दीकी के नेतृत्व में परेल स्थित फिनिक्स मॉल के पास स्थित टाइम्स नाऊ कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में मुंबई प्रदेश युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर जीशान सिद्दीकी ने आगाह कराते हुए कहा कि आगे से अगर हमारे नेता के खिलाफ किसी ने भी गलत शब्दों का प्रयोग किया तो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यूथ कांग्रेस कभी अपने नेताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। इसके लिए जेल भी जाना पड़ेगा तो हम जेल जाने को तैयार हैं । जीशान ने कहा कि आज मीडिया केन्द्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है ।केंद्र सरकार के इशारे पर कांग्रेस के बड़े नेताओं के ऊपर आए दिन कुछ ना कुछ गलत शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है। लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जानेवाले मीडिया जगत के लिए यह अशोभनीय है । हम मीडिया जगत का सम्मान करते हैं, क्योंकि मीडिया के माध्यम से ही देश की हर समस्या पब्लिक के बीच में दर्शाई जाती है। मीडिया से पब्लिक में जागरूकता फैली है, लेकिन कुछ चंद पत्रकार मीडिया को कलंकित कर रखे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । जीशान ने कहा कि मीडिया अपने मर्यादा को ध्यान में रखें । हम अपनी मर्यादा में रहेंगे ।लेकिन अगर हमारे नेता राहुल गांधी या सोनिया गांधी के ऊपर गलत टिप्पणी का प्रयोग करेंगे तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे ।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3F45Glq
from NayaSabera.com
0 Comments