नया सबेरा नेटवर्क
सुकंया समृद्धि योजना के तहत खोले गये खाते
सरायख्वाजा,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में डाक विभाग ने सोमवार को कैंप लगाकर सुकंया समृद्धि योजना के तहत सौ से अधिक खाते खोले। ग्रामीण क्षेत्र के वंचित लोगों तक सुकंया योजना को लेकर जागरूक करने के लिए डाक अधीक्षक पीसी तिवारी के निर्देश पर डाक विभाग ने सहायक डाक अधीक्षक सुरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में यह अभियान चला रखा है। सहायक डाक अधीक्षक सुरेंद्र चौधरी ने कैंप में उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2015 में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत सुकंया समृद्धि योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत 250 रूपये की राशि से खाता खुलवा सकते हैं। हालांकि इस योजना में अधिकतम 1.5 लाख तक की राशि जमा कर सकते हैं। लड़कियों की 10 वर्ष की आयु से पूर्व तक खात खोला जा सकता है। शुरूआत में 14 वर्ष तक खाते में रकम जमा करनी होती है। ये योजना 21 वर्ष बाद परिपक्त होती है। 18 वर्ष की उम्र के बाद बेटी की शादी के लिए पैसे निकाल सकते हैं अथवा पढ़ाई के लिए 50 प्रतिशत तक पैसे निकाल सकते हैं। इस योजना में आयकर अधिनियम 80सी के तहत टैक्स छूट का लाभ लिया जा सकता है। जन संपर्क अधिकारी फूलचंद भारती ने बताया कि जो लोग शेयर बाजार के जोखिमों से दूर रहना चाहते हैं और फिक्स डिपॉजिट में गिरते ब्याज दर से परेशान हों उनके लिए सुकंया समृद्धि योजना बेहतरीन कदम साबित हो सकती है। इस मौके पर ओवर्सियर राघवेंद्र उपाध्याय, छोटेलाल तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/39F0i9Z
from NayaSabera.com
0 Comments