नया सबेरा नेटवर्क
मीरगंज,जौनपुर। जिले के संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा सोमवार को किसानों मजदूरों एवं गरीबों की समस्याओं को लेकर जंघई रेलवे स्टेशन के पास भारत बंद के समर्थन में धरना दिया। धरने का नेतृत्व भाकियू जिला अध्यक्ष राजनाथ यादव और जिला संयोजक किया। धरने केअंत में 11 सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी मछलीशहर राजेश कुमार वर्मा व सीओ अतर सिंह को सौंपा गया। जिसमें किसान विरोधी तीनों कृषि बिल वापस लिए जाने एमएसपी पर खरीद की कानूनी गारंटी दी जाने, 2020 का निर्धारित बिजली बिल रद्द किये जाने,सरकारी विभागों को निजी हाथों से में बेचना बंद किये जाने, किसानों की कृषि उपज की लागत से डेढ़ गुना लाभकारी मूल्य फसलों को दिलाये जाने,श्रमिक विरोधी लेबर कोर्ट को रद्द किये जाने, मुंगरा विकासखंड के ग्राम सभा सेमरी में धान क्रय केंद्र खुलवाने, किसानों को सस्ते दामों पर डीजल पेट्रोल एवं रसोई गैस उपलब्ध कराने, गरीब परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, बेरोजगार युवकों को 10000 मासिक बेरोजगारी भत्ता, जंघई रेलवे फ्लाई ओवर का निर्माण कराये जाने की मांग की गई। इस मौके पर कंचन शैलेश वर्मा शोभनाथ लालबहादुर जय प्रकाश गीता बिंदु नजमा खलील गंगा प्रसाद गीता सविता ओंकार नाथ धर्मराज पटेल मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3odND63
from NayaSabera.com
0 Comments