नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई / इंदौर। भारतरत्न, मशहूर गायिका लता मंगेशकर का 93 वां जन्म उत्सव लता दीनानाथ मंगेशकर ग्रामोफोन रिकॉर्ड संग्रहालय द्वारा प्रेस क्लब
में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय कवि एवं मंच शिरोमणि सत्यनाारायण "सत्तन" ने अपनी वाणी का प्रसाद सभी को वितरित किया। सत्तन ने कहा कि इंदौर की दो बेटियों, एक मां अहिल्या और दूसरी लता दीदी ने इंदौर का नाम विश्व भर में रोशन किया। सुमन चौरसिया की सराहना करते हुए कहा कि जिस दीवानगी के साथ उन्होंने लता जी के शुरूआती दौर से लेकर अब तक के गीतों का संग्रह किया है, मैं तो कहता हूं कि सुमन जैसा कोई पागल हो ही नहीं सकता। कार्यक्रम में मुुख्य अतिथि के तौर पर देवास के सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, विशेष अतिथि के रूप में अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री जगमोहन वर्मा, इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष हरि नारायण यादव आदि का सत्कार संस्था के अध्यक्ष विजय गावडे, संजय मंडलोई अरविंद केतकर हर्षवर्धन लाड, कार्यक्रम के संयोजक सुमन चौरसिया ने किया। इस अवसर पर मुंबई से पधारे फिल्मी समीक्षक श्री अजातशत्रु जी ने गीतों की मीमांसा की। संगीत की महफिल को सपना केकरें, रविंद्र साठे, अभिजीत गौर, कपिल राठौर, लोकेश उपाध्याय, विकास जैन ने संवारा। कार्यक्रम में लता जी के अनछुए गीत, जिन्हें रेडियो पर भी नहीं सुना गया, ऐसे गीतों की फरमाइश अजातशत्रु जी ने की, और उन गीतों को सपना केकरें ने बखूबी गाया। भोपाल की मीटिंग में व्यस्तता के कारण आयोजन में शामिल न हो सके इंदौर के सांसद शंकर लालवानी, विधायक जीतू जिराती, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने कार्यक्रम के संयोजक सुमन चौरसिया को मोबाइल पर ही बधाई दी। इस अवसर पर सुमन चौरसिया के छठें ग्रंथ "अनजाने गायक, अनसुने गीत" का अतिथियों ने विमोचन किया। हैप्पी बर्थडे की धुन पर सभी ने मिलकर लता दीदी के जन्म उत्सव पर केक काटकर उन्हें बधाई देते हुए उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। कार्यक्रम का संचालन मोना ठाकुर ने तथा आभार राकेश शर्माा ने व्यक्त किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3uoqsY7
from NayaSabera.com
0 Comments